हल्द्वानीः शिक्षक को स्कूटी खरीदना पड़ा महंगा, ठग ने लगाया दो लाख का चूना…

खबर शेयर करें -

Haldwani News: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आये दिन पढ़े लिखे लोग भी उनके झांसे में आ रहे है। अब ठगों ने एक शिक्षक को अपने जाल में फंसा लिया। स्कूटी खरीदने के चक्कर में शिक्षक ने दो लाख की रकम गंवा दी। जब और रूपयों की डिमांड हुई तब उसे अपने साथ हो रही ठगी का अहसास हुआ। शिक्षक अब शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड ने तीन परीक्षाओं की उत्तर कुंजी अपलोड की

जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा निवासी एक शिक्षक को स्कूटी खरीदनी थी। ऐसे में उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई। युवक ने खुद को फौजी बताते हुए हल्द्वानी में तैनात बताया। उसके कहा कि 2021 मॉडल की एक उसके पास स्कूटी है, जिसे वह बेचना चाहता है। शिक्षक और युवक के बीच 26 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। लेकिन दोनों के बीच मुलाकात नहीं हुई।

ठग ने स्कूटी इंश्योरेंस के नाम पर 120 रुपए की मांग की तो शिक्षक ने ऑनलाइन पेमेंट कर दी। इसके बाद फिर फोन आया जिस पर उसने कहा कि उसने 120 नहीं बल्कि 15120 रुपए मांगे थे। तो शिक्षक ने रूपये डाल दिये। इस बीच ठग ने उन्हें ऐसे बातों की में उलझाया कि वह रूपये देते गये। उन्होंने उसे कुल 202520 रुपये दे दिये। जब वह 59 हजार रुपए और मांगने लगा तो शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद वह काठगोदाम थाने पहुंच गए। काठगोदाम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments