हल्द्वानी -(GOOD NEWS) STH के डॉ अभिषेक राज ने किया बड़ी जटिल बीमारी का सफल ऑपरेशन, पहली बार हुवा STH में ऐसा ऑपरेशन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  हल्द्वानी - डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने एक मरीज का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया है। कुमाऊ में इस प्रकार का जटिल ऑपरेशन पहली बार किया गया है। इस प्रकार के जटिल ऑपरेशन के लिए मरीजों को अब बड़े शहरों की दौड़ नही लगानी पड़ेगी।

कुमाऊॅ व दूरस्थ क्षेत्रों के ऐसे मरीज जिनका ईलाज निजी चिकित्सालय व बड़े शहरों में करवाना अपनी क्षमता से बाहर है उनके लिए डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय वरदान साबित हो रहा है। यहां पर लगातार न्यूरो के रोगियों के जटिल ऑपरेशन सफलापूर्वक किये जा रहे है।


इसी कड़ी में ऊधमसिंह नगर निवासी 42 वर्षीया महिला आफताब जहां चेहरे के राइट साइड में असहनीय दर्द का उपचार कराने सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की न्यूरो सर्जरी ओपीडी में पहुची। महिला द्वारा सरकारी व निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया, परंतु लाभ नही मिला। न्यूरो सर्जरी विभाग द्वारा महिला का चिकित्सकीय परीक्षण किया, जो Trigeminal Neuralgia (चेहरे की नसों में दर्द) नामक अत्यधिक गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि उक्त महिला Trigeminal Neuralgia नामक बीमारी से विगत 12 वर्षो से ग्रसित थी।
न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने मरीज का Microvascular Decompression विधि द्वारा अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया, वर्तमान में रोगी स्वस्थ्य है। उक्त ऑपरेशन में एनस्थिसिया विभाग व अन्य चिकित्सकीय टीम का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :(बड़ी खबर) मौसम साफ लेकिन मुसीबतें नहीं हुई कम, 62 मार्ग अभी भी बंद
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) बेरोजगार रहे तैयार, आ रही 11 विभागों में 4005 पदो पर भर्ती


न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि Trigeminal Neuralgia नामक बीमारी में मरीज के चेहरे की नसों में असहनीय दर्द महसूस होता है, जिससे परेशान होकर मरीज खुदकुशी भी कर सकता है। यह बीमारी अधिकतर अधेड़ उम्र में होती है। न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया कि उक्त बीमारी में जब मरीज को ठंडे पानी से मुॅह धोने, ब्रश करते समय व ठंडी हवा लगती है तो आधे चेहरे पर असहनीय दर्द होता है। इस प्रकार की बीमारी का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन कुमाऊ में पहली बार डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में हुआ है जो अभी तक दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़ आदि बड़े शहरों में ही सभव था। उक्त अत्यधिक जटिल ऑपरेशन के लिए निजी चिकित्सालयों में 3-4 लाख रूपये खर्च करने पड़ते, लेकिन सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उक्त ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 10 अक्टूबर तक बढ़ी (UOU) ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश की तिथि


डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने रोगी का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक करने पर न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज वं चिकित्सकीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मरीज जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है व जो उपचार हेतु बड़े-बड़े शहरों में नही जा सकते, ऐसे रोगियों के जटिल ऑपरेशन चिकित्सालय में किये जा रहे है तथा आयुष्मान कार्ड घारक भर्ती रोगियों का उपचार, ऑपरेशन व दवाईयां निःशुल्क मुहैया करायी जा रही है और रोगी व उनके तीमारदार सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ लेकर प्रसन्न हो रहे है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments