- KBC की हॉट सीट पर पहली बार पहुंची गढ़वाल की बेटी, एंजल नैथानी ने जीते लाखों रुपए
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आने का लाखों लोग सपना देखते हैं। इसी क्रम में KBC के सीजन-17 के जूनियर स्पेशल में उत्तराखंड की 11 साल की बेटी पहुंच गई है। गढवाल की एंजल नैथानी हॉट सीट पर पहुंचने वाली उत्तराखंड की पहली बेटी बन गई है। ऐसे में इस शो से वो भारी भरकम रक्म भी जीतकर गई है। जिससे ना सिर्फ गढ़वाल बल्कि उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।
KBC की हॉट सीट पर पहुंची गढ़वाल की बेटी Uttarakhand Angel Naithani In KBC S-17
जूनियर स्पेशल की हॉट सीट पर बैठने वाली एंजल नैथानी मूल रुप से पौड़ी जिले की है। वो अपने परिवार के साथ मालदेवता के केसरवाला गांव में रहती हैं। ऐसे में केबीसी के मंच पर 11 साल की बेटी ने कमाल कर दिया। उन्होंने अपनी प्रतिभा से 12.5 लाख रुपए तो जीते ही। बल्कि अपनी सादगी और आत्मविश्वास से अमिताभ का दिल भी जीत दिया। दून पहुंचते ही एंजल का भव्य स्वागत भी हुआ।
छठी क्लास में पढ़ती है एंजल
एंजल उत्तराखंड से पहल बेटी हैं जो केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची हो। एंजल के पिता मुकेश कुमार नैथानी सचिवालय राज्य संपत्ति विभाग में मैनेजर हैं। तो वहीं मां प्रीती नैथानी हाउस वाइफ हैं। एजंल सहस्रधारा रोड में स्थित एक निजी स्कूल में छठी क्लास की छात्रा है।
दो सालों से कर रही केबीसी की तैयारी
पिता की माने तो एंजल बीते दो सालों से केबीसी की तैयारी कर रही थीं। इस साल सेलेक्शन होने पर वो परिवार काफी खुश हुआ। हाट सीट पर बैठने से पहले उन्होंने ऑडिशन, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार जैसे महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें