हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे के गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी
➡️ मु0अ0सं0-21/24 में
नामजद अभियुक्तगण-
- जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नं0-17 बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 12 कारतूस जिन्दा।
प्रकाश में आये अभियुक्तगणों का विवरण निम्नवत है-
- मो० निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 08 कारतूस जिन्दा बरामद किये गये।
- महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 06 कारतूस जिन्दा।
- शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 10 कारतूस जिन्दा।
- अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
- शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी उपरोक्त उम्र 49 वर्ष।
- मो० नईम पुत्र मो० फईम निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष।
- शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा, 07 कारतूस जिन्दा।
- शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली उम्र 38 वर्ष ।
- इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष।
- शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
- रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।
➡️ इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में थाना बनभूलपुरा से उपद्रवियों द्वारा लूटे गये कुल 99 कारतूस (7.62 mm के 67 एवं 9 mm के 32 कारतूस) बरामद किये गये हैं।
➡️ मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्तगण-
- गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद नि0 गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, उम्र 50 वर्ष।
- रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त।
- मौ0 फरीद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 05 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।
- जावेद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 06 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।
- मौ0 साद पुत्र रईश अहमद नि0 नई बस्ती, बनभूलपुरा।
- मौ0 तसलीम पुत्र मौ0 हनीफ नि0 नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, बनभूलपुरा।
➡️ मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण-
- अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन नि0 मलिका का बगीचा, बनभूलपुरा।
- शाहरूख पुत्र महबूब नि0 उपरोक्त।
- अरजना पुत्र इरफान नि0 उपरोक्त।
- रिहान पुत्र अशफाक नि0 पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा उपरोक्त।
- जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद नि0 नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास, बनभूलपुरा।
- मुजम्मिल पुत्र खलील नि0 वार्ड नं0-31, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
- माजिद पुत्र मलिक नि0 इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
कुल बरामदगी-
▪️07 तमन्चे (06 तमन्चे 315 बोर व 01 तमन्चा 12 बोर), 54 कारतूस जिन्दा।
▪️थाना बनभूलपुरा से उपद्रवियों द्वारा लूटे गये कुल 99 कारतूस (7.62 mm के 67 एवं 9 mm के 32 कारतूस)
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Subscribe
0 Comments