कोरोनावायरस ( coronavirus) से जंग के खिलाफ लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग कि जिस तरह रविवार को बनभूलपुरा में धज्जियां उड़ाई गई, उसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री द्वारा बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए गए। यह शायद पहली बार है जब उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पिछले 20 सालों में पहली बार हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा हो।

हल्द्वानी शहर में 1989 और फिर 1994 दो बार कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसे विपत्ति काल के हालात में कर्फ्यू लगाया गया है कर्फ्यू लगाए गए क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख की आबादी रहती है फिलहाल चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाहें हैं और हर गली सुनसान और वीरान नजर आ रही है कैसे हैं इस कर्फ्यू के क्षेत्र के हालात और क्या कर रहे हैं अधिकारी देखिए इस वीडियो में….
BIG BREAKING – हल्द्वानी के बनभूलपुरा में CM ने कर्फ्यू लगाने के दिए आदेश,
कोरोनावायरस से जंग लड़ने और हालात सामान्य करने के लिए जिला प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी कर्फ्यू लगे क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह प्रशासन को सहयोग करें जिससे कि प्रशासन उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य कर सकें क्या कहा डीएम ने देखिए…
कुमाऊँनी संस्कृति और पौराणिक परम्पराओ से ओत प्रोत है स्याल्दे बिखौती (BIKHOTI) मेला…
गौरतलब है कि आखिर ऐसे हालात क्यों पैदा हुए रविवार को दोपहर जब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम बनभूल पुरा के लाइन नंबर 8 में जांच करने गई थी तो इस दौरान किसी ने अफवाह उड़ाई तो देखते ही देखते हजारों लोग सड़कों पर आ गए जिस जगह संक्रमित मरीजों के पाए जाने के बाद सबको होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी वहां मजमा लग गया ऐसी गंभीर समस्या के बीच चिंताजनक हालात पैदा होने के बाद प्रशासन ने लोगों को काफी समझाया बुझाया।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिर से 1554 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मौलानाओं समेत 17 लोगों के सैंपल भी लिए स्वास्थ्य विभाग की लगभग 10 टीमें 255 घरों में गई और संदिग्ध ता के आधार पर लोगों के सैंपल भी लिए।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें