पिथौरागढ़- जिले की 4 विधानसभाओं के हार जीत के आंकड़े, देखिए एक क्लिक में

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ –जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मतगणना के बाद जनपद की चारों विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित किए गए।

42-धारचूला विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश सिंह धामी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह धामी को 1128 वोटो से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी को 26736 तथा बीजेपी प्रत्याशी को 25608 वोट मिले। जबकि सपा प्रत्याशी मंजू देवी को 179, आप प्रत्याशी नारायण राम को 636, निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह ठाकुर को 817, यूकेडी प्रत्याशी रमेश सिंह थलाल को 404, निर्दलयी प्रत्याशी कैलाश सिंह को 574, बसपा प्रत्याशी गोविन्द राम को 389 वोट मिले। जबकि नोटा को 402 वोट पडे।

43-डीडीहाट विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार बिशन सिंह चुफाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी किशन सिंह भण्डारी को 3226 वोटों से पराजित किया। बीजेपी को 20594 तथा निर्दलीय प्रत्याशी किशन भण्डारी को 17368 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल 14298 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वही सपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह को 180, आप प्रत्याशी दीवान सिंह को 340, यूकेडी प्रत्याशी गोविन्द सिंह को 717, निर्दलीय प्रत्याशी अनिल सिंह को 313 तथा नोटा को 831 वोट पडे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - स्कूलों की मनमानी पर बाल आयोग में करें शिकायत


44-पिथौरागढ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी चन्द्रा पंत को 6054 वोटो से पराजित किया। कांग्रेस को 33269 तथा भाजपा को 27215 वोट मिले। जबकि सपा प्रत्याशी वीरेन्द्र वीर विक्रम सिंह को 470, आप प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश पुनेडा को 730, निर्दलीय प्रत्याशी नितिन मारकाना को 6585, बसपा प्रत्याशी खुर्शीद अहमद को 526, आजाद पार्टी के प्रत्याशी कार्तिक टम्टा को 717 तथा नोटा को 558 वोट मिले।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में प्रादेशिक सेना में भर्ती रैली 22 अप्रैल से

45-गंगोलीहाट विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार फकीर राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार खजान चन्द को 10053 मतो से पराजित किया। भाजपा को 32296 तथा कांगेस को 22243 वोट मिले। जबकि सपा प्रत्याशी बलराम को 283, आप प्रत्याशी बबीता चंद को 554, यूकेडी प्रत्याशी हरी प्रसाद को 1004, बसपा प्रत्याशी रेखा को 535 तथा नोटा को 1117 वोट पडे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - अति उत्साह में मतदाता ने कर दिया ऐसा काम, कि ले गई पुलिस

जनपद में सुबह ठीक 8 बजे पोस्टल वैलेट की गणना शुरू हुई। इसके बाद ईवीएम की गणना की गई। पोस्टल वैलेट की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10 तथा ईवीएम मतों की गणना के लिए 14 टेवल लगाई गई थी। जनपद की चारों विधानसभा में गंगोलीहाट में नोटा को सबसे ज्यादा 1117 वोट पडे। जबकि डीडीहाट में नोटा को 831, पिथौरागढ़ में 558 तथा धारचूला में 402 वोट नोटा को पडे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments