हल्द्वानी में बढ़ेगी सुविधाएँ: पार्किंग,मीट मार्केट और वेन्डिंग ज़ोन को मंजूरी
हल्द्वानी- नगर निगम हल्द्वानी–काठगोदाम की बोर्ड बैठक शुक्रवार को महापौर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें नगर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक में नव-सम्मिलित क्षेत्रों के व्यावसायिक भवनों पर कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही नगर निगम कार्यालय के विस्तार कार्य हेतु 6.94 करोड़ रुपये तथा एस.टी.पी. प्लांट से पाइपलाइन डालने के कार्य के लिए 1.10 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में नगर निगम की दुकानों के प्रथम तल के आवंटन, कृष्णा कत्था फैक्ट्री परिसर में कैंप कार्यालय स्थापित करने और वहां रह रहे लोगों के पुनर्वास, एसडीएम कार्यालय के नमो भवन में शिफ्ट होने के बाद भवन को निगम को हस्तांतरित करने जैसे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। निगम की भूमि पर निजी पार्किंग निर्माण की अनुमति, दुकानों के किराये में दो माह की छूट और अनुबंध नवीनीकरण पर भी सहमति बनी। इसके अलावा खोड़ क्षेत्र में मीट मार्केट, मंगल पड़ाव में वेन्डिंग ज़ोन, वर्कशॉप लाइन तथा अन्य क्षेत्रों में दुकानों के निर्माण के प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। छतरी चौराहे पर पुस्तकालय निर्माण और बरेली रोड नई मंडी के सामने दुकान निर्माण की स्वीकृति भी बैठक में दी गई।
नगर में ई-वी वाहनों के लिए तीन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन, शनि बाजार स्टेशन पर चबूतरा, कटघरिया चौराहे पर लेबर शेड व दुकानों के निर्माण जैसे कार्य भी हरी झंडी पा गए। कर्मचारियों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन स्थापना, निगम कर्मचारियों हेतु गोल्डन कार्ड तथा निगम प्रमाणपत्रों में यूजर चार्ज रसीद अनिवार्य करने का निर्णय भी लिया गया। जज कोर्ट के पास आंचल मिल्क कैफे निर्माण, कैनाल रोड का नाम ‘जगत सिंह पांगी’ किए जाने का प्रस्ताव तथा रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा भी बैठक में शामिल रही। बोर्ड ने निगम पार्षदों के लिए अन्य राज्यों में शैक्षिक भ्रमण कराने और निगम द्वारा बनाई गई उपविधियों को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी : हल्द्वानी में बढ़ेगी सुविधाएँ, पार्किंग,मीट मार्केट और वेन्डिंग ज़ोन को मंजूरी
उत्तराखंड: CM धामी से मुलाकात में बार एसोसिएशन को मिला समस्याओं के समाधान का भरोसा
उत्तराखंड : उजाला नगर बवाल मामले में आरोपी विपिन पाण्डे जेल भेजे गए
उत्तराखंड: सहकारिता चुनाव में मां- बेटे ने पाई जीत, निर्विरोध चुने गए सभापति और उपसभापति
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) डेमोग्राफिक चेंज ममले में SDM और CITY मजिस्ट्रेट की जांच में एक और खुलासा
उत्तराखंड: झाड़ियों और तार में फंसा भालू, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
पीएम मोदी की बहन बसंती बेन और बहनोई हंसमुखलाल उत्तराखंड प्रवास के बाद लौटे
उत्तराखंड में एक साल तक नहीं बढ़ेगी कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस
रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: अवैध कटान की सूचना पर जा रहे वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौत
हल्द्वानी : (बड़ी खबर) गौला एप्रोच रोड सुरक्षा दीवार में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत,
