देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में जहां अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग के इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार को तेज धूप के कारण देहरादून समेत कई स्थानों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार
- मौसम विभाग ने दो दिन के लिए जारी किया पूर्वानुमान ■ 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
और मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में जिलाधिकारी को सूचना जारी कर दी गई है। इसके अलावा मैदानी जिलों में 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 24 अप्रैल से मौसम प्रदेशभर में शुष्क रहने की संभावना है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें