देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से साईकिल सवार औषधीय संयोजक (कंपाउंडर) की झुलसने से हुई मौत के मामले में ऊर्जा विभाग की लापरवाही को काफी गंभीरता से लिया है। इसके लिये मुख्यमंत्री ने स्थानीय जे.ई. एवं ए.ई. को अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के संवेदनशील मामलों में सम्बन्धित अभियन्ताओं को अपने क्षेत्र की विद्युत लाइनों के परीक्षण आदि के कार्य का सजगता के साथ किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका ध्यान रखा जाए।
ज्ञातव्य है कि इस सम्बन्ध में ऊर्जा सचिव श्रीमती राधिका झा ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीनियर स्तर के अधिकारी मुख्य अभियंता एमएल प्रसाद को जांच अधिकारी नामित कर उनसे रिपोर्ट मांगी थी।
यह भी पढ़ें BREAKING NEWS- राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 49 हजार, जानिए अपने जिले का हाल

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “देहरादून- (बड़ी खबर) हल्द्वानी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए कमल रावत के मामले में इन दो अधिकारियों पर हुई बड़ी कार्रवाई”
Comments are closed.
JE और AE की लापरवाही से साईकिल सवार की मृत्यु हुई है। जो बहुत ही निंदनीय है। बिजली अधिकारियों की वजह से एक महिला बिधवा और मासूम बच्चों अनाथ होंगे है। अत: कडी़ से कडी़ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।
BILKUL