देहरादून- उत्तराखंड में 25 अगस्त को वर्चुअल रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया था और शनिवार को इस के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया, इस वर्चुअल दौड़ में दौड़ने वाले कई प्रतिभागियों ने चीते की रफ्तार से न सिर्फ दौड़ लगाई बल्कि दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह तो गनीमत यह रही की दौड़ में इस फर्जीवाड़े का खुलासा ऐप के माध्यम से हो गया।
हल्द्वानी- अपने घर का नक्शा पास कराने के लिए अब DDA में करें ऑनलाइन आवेदन, जनिए कैसे
दौड़ का आयोजन कराने वाले एडवेंचर थ्रिल संस्था के संस्थापक विजय प्रताप सिंह ने बताया की वर्चुअल दौड़ में 580 रजिस्ट्रेशन हुए और 256 लोगों ने दौड़ में हिस्सा लिया और इस दौड़ में हिस्सा लेने से पहले उन्हें स्पोर्ट्स से जुड़े ऐप को डाउनलोड करना था और ऐप पर दौड़ के शुरुआती पॉइंट से लेकर दौड़ खत्म करने तक डाटा साझा करना था इसी के आधार पर उन को विजेता घोषित किया जाना था। लेकिन दौड़ में शामिल होने वाले कई ऐसे महारथी निकले जिन्होंने चीते से भी तेज दौड़ लगा दी ऐप के माध्यम से इस बात का पता चला कि कई खिलाड़ियों ने शुरुआत में दौड़ते हुए बाद में स्कूटी या बाइक या कार में बैठ गए और फिनिशिंग प्वाइंट से आने से पहले दौड़ने लगे और जिस वक्त वह स्कूटी कार या बाइक पर चल रहे थे उस वक्त स्पीड में उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।
देहरादून-(बड़ी राहत) कोचिंग सेंटरों को खोलने की शासन ने दी अनुमति, मगर ध्यान रखिए..
एडवेंचर थ्रिल संस्था के संस्थापक विजय प्रताप सिंह के अनुसार एक एक प्रतिभागी का डाटा एनालिसिस किया गया जिससे उनको पता चला की शुरुआत में सामान्य मनुष्य की तरह रफ्तार कम और ज्यादा हो रही है लेकिन अचानक प्रतिभागी चीते की तरह दौड़ने लगे हैं और उनकी पल्स रेट ऐसे में सामान्य नजर आ रही है यही नहीं कई तो 21 किलोमीटर की दौड़ में अपनी स्पीड 100 मीटर की रेस जैसी लगाते दिखाई दिए। ऐसे चालाक अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया।
नैनीताल-(अभी-अभी) किलबरी रोड पर खाई में गिरी ऑल्टो, ऐसे हुआ हादसा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें