देहरादून :(बड़ी खबर) सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस लागू होगा

खबर शेयर करें -

सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस लागू होगा

देहरादून: बायो मेट्रिक हाजिरी अनिवार्य के बाद अब उत्तराखंड में सभी सरकारी महकमों में ई-ऑफिस लागू किया जाएगा। मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में हुई सचिव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।

मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने बैठक के दौरान सभी सचिवों को अपने-अपने विभागों में ई-ऑफिस लागू किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी विभागों एवं जनपदों में ई-ऑफिस अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। उन्होंने ई-ऑफिस लागू करने में पौड़ी जिले के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने बाकी जनपदों विशेषकर देहरादून, नैनीताल एवं हरिद्वार को भी शीघ्रातिशीघ्र ई-ऑफिस के माध्यम से कार्यों को किए जाने पर जोर दिया। कहा कि ई-ऑफिस सिस्टम के अंतर्गत शासन एवं निदेशालय के मध्य समन्वय मैकेनिज्म सरल हो सकेगा। सचिवों ने अपने-अपने विभागों की वेबसाईट भी अपडेट कराना सुनिश्चित करने को कहा गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें