छात्र संख्या घटने की जांच करेंगे सात शिक्षा अफसर
देहरादून: सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या के – कारण तलाशने के लिए शिक्षा विभाग ने एपीडी-समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला की अध्यक्षता में सात सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने मंगलवार को समिति गठन के आदेश दिए।
गैरोला के साथ रुद्रप्रयाग के सीईओ पीके बिष्ट, उपनिदेशक-बेसिक कमला बड़वाल, उपनिदेशक जेपी काला, उत्तरकाशी के डीईओ-माध्यमिक शैलेंद्र अमोली, पाबो के बीईओ अमित चौहान और एससीईआरटी के सहायक
महानिदेशक ने बनाई समिति, एक हफ्ते में देनी होगी रिपोर्ट
निदेशक कृष्णानंद बिजल्वाण को समिति का सदस्य बनाया गया है। महानिदेशक ने समिति को एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। समिति को छात्र संख्या संख्या बढ़ाने के लिए सुझाव भी देने के निर्देश दिए हैं। उधर, इस नई कसरत पर शिक्षकों का कहना है कि किसी समिति की जरूरत नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण शिक्षकों और संसाधानों की कमी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें