ex cm harish rawat

देहरादून-(बड़ी खबर) पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस में 22 के चुनाव के लिए सीएम का चेहरा घोषित करने की उठाई मांग

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग की है। हाल ही में उत्तराखंड दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है कि अब पार्टी को बिना लाग लपेट के 2022 के चुनावी रण का सेनापति घोषित कर देना चाहिए, हरीश रावत ने यह भी कहा है कि पार्टी को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि कांग्रेस की बिजयी की स्थिति में वही व्यक्ति प्रदेश का मुख्यमंत्री भी होगा क्योंकि उत्तराखंड वैचारिक रूप से परिपक्व राज्य है जहां लोग जानते हैं राज्य के विकास में मुख्यमंत्री की क्षमता और नीतियों का बड़ा योगदान रहता है।

हरीश रावत ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि यदि हम चुनाव में अस्पष्ट स्थिति के साथ जाएंगे तो यह पार्टी के हित में नहीं होगा इस समय अनावश्यक कयास तथा मेरा तेरा के चक्कर में कार्यकर्ता आपस में टूट रहे हैं एवं कार्यकर्ताओं के स्तर पर भी गुटबाजी पहुंच रही है लिहाजा पार्टी हरीश रावत ही क्यों किसी को भी सेनापति घोषित करें और मैं उसके पीछे खड़ा रहूंगा। हरीश रावत ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस को विशालतम अनुभव और अति उर्जावान लोगों की सेवाएं उपलब्ध हैं उनमें से किसी एक नाम की घोषणा करिए और हमें आगे ले चलिए।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments