उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 डेढ़ सौ का आंकड़ा पूरा करने वाला है लेकिन इन सब में सबसे चिंताजनक बात यह है कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल इन चार जिलों को छोड़ दें तो पहाड़ में पिछले दो हफ्तों में 28 केस आ गए हैं जो कि पहाड़ के लोगों में कोरोनावायरस को लेकर डर पैदा कर रहे हैं। प्रवासियों के आगमन के बाद बागेश्वर जिले में 6, टिहरी जिले में 6, चमोली जिले में एक, उत्तरकाशी जिले में 7, अल्मोड़ा जिले में चार (जिनमे दो केस पहले के है) और पौड़ी जिले में चार नए संक्रमित मामले आए हैं। पहाड़ के पर्वतीय जनपदों के दूरदराज के गांव में भी इन संक्रमण के मामले आने के बाद कोरोनावायरस के प्रति लोगों में चिंता के भाव साफ देखे जा सकते हैं।
राज्य में अब तक 148 मामले कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आ गए हैं जिनमें 54 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 94 एक्टिव कैसे जिनका राज्य के विभिन्न जिलों के कोविड-19 स्पेशल अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अगर आंकड़ों के हिसाब से बात की जाए तो देहरादून में सबसे ज्यादा 51 संक्रमित मरीज अब तक सामने आए हैं इसके अलावा उधमसिंह नगर में 29 और नैनीताल जिले में 28 और हरिद्वार चौथे नंबर पर है जिसमें 12 केस सामने आए हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें