उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है महाराष्ट्र के मुंबई से आए उत्तरकाशी के 35 वर्षीय युवक की कोरोनावायरस की जांच पॉजिटिव आ गई है। एम्स ऋषिकेश की स्क्रीनिंग ओपीडी में 17 मई को इस युवक का सैंपल लिया गया था और एसबीएम इंटर कॉलेज के सरकारी कैंप में पहुंचा था यह प्रवासी युवक, स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही करते हुए न तो युवक को क्वॉरेंटाइन किया और ना ही आइसोलेट, अब कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक का कहीं पता नहीं चल रहा है, युवक की तलाश में स्वास्थ्य विभाग की टीम खोजबीन में लगी है। एम्स प्रशासन के स्टेट सर्विलांस अफसर को मामले की जानकारी मिली है और प्रवासी युवक का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है इस खबर के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है।
CORONA UPDATE- राज्य में तीन और कोरोनावायरस पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 96

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर बड़े सवाल उठ रहे हैं अगर कोरोना पॉजिटिव युवक इधर-उधर घूम रहा होगा, तो जाहिर सी बात है लोगों के संपर्क में भी आ रहा होगा ऐसे में युवक का खुला घूमना किसी संक्रमण को दावत देने से कम नहीं है लिहाजा स्वास्थ्य विभाग अब उसे खोज रहा है।
LOCKDOWN 4.0 उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन, जानिए अपने जिलो के जोन ?

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “Corona Update- यह चूक पड़ जाए ना भारी, युवक आया पॉजिटिव, लेकिन है कहां पता नहीं?”
Comments are closed.
Sir me haldwani me panchayat ghar ke najdik grampanchayat berapokhara me rahta hu hamare gaon bajwalpur me pichhale 22 dino se water supply band h.jalsanshthan ki or se koi karwai nahi h.please is baat ko sarkar tak pahuchaye.
OKY