CONTAINMENT ZONES

Corona Update- राज्य में बने 106 कंटेनमेंट जोन, यहां कोरोना का सबसे से ज्यादा खतरा

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

CORONAVIRUS UDATE- राज्य में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने के साथ ही कंटेनमेंट जोन (contentment zone )भी बढ़ते जा रहे हैं अब राज्य में 106 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं जहां पूरी तरह से आवाजाही बंद है और इन इलाकों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों और उनके संपर्क में आए लोगों की लगातार जांच चल रही है अब तक सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार में बनाए गए हैं जिनकी संख्या 57 है इसके अलावा देहरादून में भी 36 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और टिहरी गढ़वाल में भी 10 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं दो उधम सिंह नगर और एक उत्तरकाशी में भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है राज्य में अब तक कुल 2344 मामले कोरोनावायरस के आए हैं जिनमें पंद्रह सौ ठीक की भी हो चुके हैं। जिन इलाकों में संक्रमण बढ़ रहा है स्वास्थ्य विभाग उसे कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां सघन जांच चला रहा है ताकि इस कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके अब देखिए राज्य के कंटेनमेंट जोन..

नैनीताल- यहां युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टेंशन में लोग, स्वास्थ्य विभाग कर रहा यह तैयारी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: योगेश पांडे संपादित पुस्तक “The Intelligent Universe” हुई विले-स्‍क्रीवेनर से प्रकाशित

देहरादून में बने कंटेनमेंट जोन

ओम सार्थक, सेवाकला, देहरादून
प्रेम बत्ता गली, संतोवाली घाटी, देहरादून
सर्कुलर रोड, डालनवाला, देहरादून
कलिंग कॉलोनी, आराघर, देहरादून
ब्रम्हपुरी, पटेल नगर, देहरादून
प्रगतिपुरम, सुपी कॉलोनी, बालावाला
वसंत विहार, फेज-2, ट्रांसफार्मर वाली गली
बलजीत सिंह सरदार वाली गली, खुड़बुड़ा
हर्षिनाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला
नवीन मंडी स्टॉल, निरंजनपुर
साईं लोक लेन नंबर-2, थाना बसंत विहार
जॉन ढाबा, केंट रोड, मोथरोवाला
विवेक विहार, क्लेमेंटाउन
स्माइली बुक डिपो वली गली, देहरादून
राम विहार, बल्लूपुर देहरादून
पूर्वी पटेल नगर, देहरादून
चमन पुरी, थाना पटेल नगर, देहरादून
16 मोहिनी रोड, डालनवाला
60/1 गोविंदगढ़, देहरादून
202 ईदगाह, चकराता रोड (19-06-2020)
वॉर्ड नंबर-2, मोतीचूर लाइन, नगर निगम ऋषिकेश
गली नं- 34, शिवाजी नगर ऋषिकेश
बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम ऋषिकेश
रेलवे रोड ऋषिकेश
ग्राम गढ़मयीचक, ऋषिकेश
गली नंबर-4, भागीरथीपुरम चोपडा फार्म, श्यामपुर
ग्राम खंड, ऋषिकेश
मुख्य सब्जी मंडी, ऋषिकेश
ग्राम फतेहपुर टांडा, डोईवाला
लेन नंबर-9, जौलीग्रांट आदर्श नागर, तहसील डोईवाला
जौलीग्रांट देहरादून वॉर्ड नंबर-5, बिछली जॉली सोलंकी मोहला
वॉर्ड-15, तेलियावाला, डोईवाला
वॉर्ड नंबर-13, जीवनगढ़, विकासनगर
वॉर्ड क्रमांक- 9, विकासनगर।
हाडौती, अशोक आश्रम
ग्राम सभा पसोली मोझा, विकासनगर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नौकरी चाहिए तो 11 नवंबर को पहुंचें इस मेले मे

दुःखद खबर- नहीं रहे उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक जीत सिंह नेगी

हरिद्वार में बने कंटेनमेंट जोन

ग्रीन पार्क कॉलोनी, तहसील रुड़की
हजरत बिलाल मोहल्ला, लंढौर, रुड़की
आंबेडकर कॉलोनी, लंढौर, मंगलौर
ग्राम- धनौरा, रुड़की
वॉर्ड नंबर-5, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, खंजरपुर रोड
वॉर्ड नं- 35, महिगरी मोहल्ला
मेहवाड़ कला, रुड़की
लाठरदेव शेख, रुड़की
मोहल्ला आदर्श नगर, रुड़की
वॉर्ड नंबर-24, ग्राम सुनहरा
ग्राम- ढंढ़ेरा, रुड़की, हरिद्वार
ग्राम- भंगेड़ी, महवातपुर, रुड़की
मोहल्ला राजेंद्र नगर, रुड़की
वॉर्ड नंबर-31 मोहल्ला पुरानी, रुड़की
मोहल्ला शक्ति विहार, रुड़की
मोहल्ला मलकपुरा, रुड़की
ग्राम मिर्जापुर, रुड़की
ग्राम पुहाना, रुड़की
नगर पंचायत लंढौर, रुड़की
ग्राम बधेड़ी महावतपुर, रुड़की
ग्राम ढंढ़ेरा अवासीय कॉलोनी, रुड़की
ग्राम वनखेड़ा टांडा ब्लॉक, नारसन
मोहल्ला महालक्ष्मी पुरम, रुड़की
मोहल्ला पठानपुरा, रुड़की
ग्राम पनियाला, चांदपुर
कृष्ण नगर, गली नंबर-20, सलेमपुर, भगवानपुर
श्याम नगर, गली नंबर-1, वॉर्ड नंबर-38, रुड़की
ग्राम करौंदी- 1, रुड़की
ग्राम करौंदी- 2, रुड़की
चावमंडी, वॉर्ड नंबर- 20, रुड़की
कस्बा- मंगलौर किला, रुड़की
ग्राम किशनपुर जमालपुर, रुड़की
गली नंबर-9 बी, मोहल्ला सुभाषनगर, शिवालिकनगर
ग्राम टोडा, कल्याणपुर
वॉर्ड नंबर-10, मोहनपुरा, मोहम्मदपुर
ग्राम मोहितपुर, तहसील भगवानपुर
ग्राम खेड़ी, भगवानपुर
ग्राम इनायतपुर, भगवानपुर
ग्राम चुड़ियाला, मोहनपुर, भगवानपुर
ग्राम- चांचक, भगवानपुर
चंचल माजरा, सिकंदरपुर
ग्राम बुग्गावाला, भगवानपुर
वॉर्ड नंबर-2, ग्राम जलापुर, थाना भगवानपुर
ग्राम अलावलपुर, लक्सर
वॉर्ड नंबर- 7, ग्राम सुल्तानपुर, लक्सर
वॉर्ड नंबर-14, ग्राम सुल्तानपुर, लक्सर
वैष्णवी अपार्टमेंट कनखल हरिद्वार
वॉर्ड नंबर-1 जसविंदर एन्क्लेव भागीरथी नगर
शिवालिक नगर, हरिद्वार
कठैत भवन, अंबुला रोड, पथरी
ग्राम टीकमपुर, ज्वालापुर
ग्राम गैंडीखत्ता, परगना, नजीबाबाद, हरिद्वार
मोहल्ला रामनगर, तहसील हरिद्वार
तहसील हरिद्वार ग्राम सलीमपुर
टिहरी विस्थापित कॉलोनी, बहादराबाद
ग्राम टांडा भागमल, माजरा भोगपुर
शिवालिक नगर, तहसील हरिद्वार

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : सरकारी कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर, आठवें केंद्रीय वेतन आयोग UPDATE

टिहरी गढ़वाल में बने कंटेनमेंट जोन

ग्राम गवन मल्ला, तहसील घनसाली
ग्राम अखोरी, घनसाली
ग्राम धुंग, पट्टी, गेहराहगांव, घनसाली
ग्राम झकनीली, घनसाली
ग्राम लमणीधर
ग्राम जेलम
ग्राम क्यूलगी, तहसील कंडीसौड़
ग्राम डोबरी वाला, देवप्रयाग
ग्राम डांडा, देवप्रयाग

ऊधमसिंह नगर के कंटेनमेंट जोन

संपूर्णानंद शिवहर/सेंट्रल जेल, सितारगंज
वॉर्ड नंबर-38, शिव शक्ति समाज, होली चौक रोड, रुद्रपुर

उत्तरकाशी में बने कंटेनमेंट जोन

पटुड़ी, ढुंगोल्धार

उत्तराखंड- इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए मौसम का हाल-

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें