cm dhami

गैरसैंण में मुख्यमंत्री ने 142.25 करोड़ की 60 विकास योजनाओं का किया शुभारंभ

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद की कुल 142.25 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 43.63 करोड़ की 27 योजनाओं का लोकार्पण और 98.62 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का शिलान्यास शामिल था।

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया और खेल, शिक्षा, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। साथ ही आईटीबीपी, आईआरबी, नागरिक पुलिस, होमगार्ड, महिला आरक्षी और एनसीसी महिला दस्ते ने 46वीं वाहिनी पीएसी के बैंड की धुन पर शानदार रैतिक परेड प्रस्तुत की…जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : कारगर साबित हुआ डीएम का आदेश, देहरादून शहर रहा जाम से मुक्त

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को रजत जयंती की बधाई देते हुए देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों और राज्य आंदोलनकारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करने से राज्य का मान बढ़ा है और केंद्र सरकार की सहयोग से उत्तराखण्ड को 8,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ गन्ने के खेत में लगी आग,कई बीघा फसल राख

धामी ने राज्य को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने और तीर्थाटन विकास को गति देने के लिए केदारखण्ड और मानसखण्ड स्थित पौराणिक मंदिरों के पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है साथ ही सारकोट गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना पर भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की विकास दर में तेजी आई है किसानों की आय बढ़ी है, बेरोजगारी में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है…और उत्तराखण्ड सतत विकास सूचकांक में देश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को ‘स्पिरिचुअल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ बनाने का रोडमैप होगा तैयार

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सख्त भू-कानून और नकल विरोधी कानून लागू किए गए हैं…जिससे भू-माफिया और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है। प्रधानमंत्री के “लोकल टू ग्लोबल” मंत्र को साकार करने में उत्तराखण्ड ने अग्रणी भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने के लिए मास्टर प्लान की डीपीआर तैयार करने और चौखुटिया, ज्योतिर्मठ व घनशाली को उड़ान योजना से जोड़ने की भी घोषणा की।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें