मुख्यमंत्री धामी ने लॉन्च की महक क्रांति नीति, नैनीताल के कृषकों को होगा लाभ

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल : विकासभवन सभागार भीमताल में उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति 2026–36 के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस नीति का औपचारिक शुभारंभ सगंध पौधा केन्द्र (CAP) सेलाकुई देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया….जिसका विकासभवन भीमताल में वर्चुअल सीधा प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सगंध पौधा केन्द्र के निदेशक डॉ. नृपेंद्र चौहान ने महक क्रांति नीति की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों और किसानों को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पांच सैटेलाइट सेंटरों का शिलान्यास, भाऊवाला सैटेलाइट सेंटर का लोकार्पण, AMS C-14 प्रयोगशाला का शिलान्यास तथा लेमनग्रास की नई प्रजाति कैप–सुधाकर को कृषकों को समर्पित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : राज्य में इस बार इतने छात्र छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षा

विकासभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में सगंध पौधा केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. ललित अग्रवाल ने सगंध खेती के महत्व, तकनीक और इससे होने वाले आर्थिक लाभों के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने की। उन्होंने कहा कि महक क्रांति नीति की लॉन्चिंग से नैनीताल जनपद के सगंध कृषकों को विशेष लाभ मिलेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के कारण पारंपरिक खेती छोड़ने की मजबूरी बढ़ रही है, ऐसे में सगंध खेती एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प बनकर उभर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रदेश में 17 दिसंबर से ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान, 45 दिनों तक लगेंगे शिविर

जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने कृषकों से महक क्रांति नीति के अंतर्गत मिलने वाले प्रोत्साहनों का लाभ उठाकर जनपद में सगंध पौधों की खेती को व्यापक स्तर पर अपनाने का आह्वान किया। वहीं खंड विकास अधिकारी भीमताल हर्षित गर्ग ने विकासखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) 45 दिन गांव- गांव जाएगी सरकार, इस दिन शुरू होगा अभियान

कार्यक्रम में कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रेमा राणा, दिनेश सांगुड़ी, लक्ष्मण सिंह गंगोला, कीर्ति बल्लभ जोशी सहित बड़ी संख्या में सगंध कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित अग्रवाल, वैज्ञानिक, सगंध पौधा केन्द्र द्वारा किया गया।

महक क्रांति नीति 2026–36 के माध्यम से उत्तराखंड में सगंध खेती को नई पहचान मिलने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें