बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड होगा खत्म, राज्यपाल ने दी मंजूरी !

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में अब मदरसा बोर्ड का अध्याय खत्म होने जा रहा है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने ‘उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक, 2025’ को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक के लागू होने के बाद मदरसे अब अलग बोर्ड से नहीं चलेंगे बल्कि उन्हें उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण से मान्यता लेनी होगी और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (उत्तराखंड बोर्ड) से संबद्धता प्राप्त करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां सरकारी स्कूल में छात्रों से करवाई जा रही थी मजदूरी, विद्यालय की शिक्षिका सस्पेंड

राज्य विधानसभा के गैरसैंण सत्र के दौरान यह विधेयक पारित हुआ था। अब राज्यपाल की मंजूरी के बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने मदरसा बोर्ड को समाप्त कर अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थानों को मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली से जोड़ने का रास्ता साफ किया है।

KhabarPahad-App

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विधेयक पर निर्णय लेने से पहले मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई और बौद्ध समुदायों के प्रतिनिधियों से विस्तृत बातचीत की। राजभवन सूत्रों के अनुसार राज्यपाल का मानना है कि इस कदम से शिक्षा व्यवस्था और अधिक पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और समान अवसर आधारित बनेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ नाबालिग की मांग में सिंदूर भरते ही युवक ने खोया आपा, फिर किया जो काम…सब रह गए दंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे राज्य की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार बताया। उन्होंने कहा यह कदम उत्तराखंड को समान और आधुनिक शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने वाला है। जुलाई 2026 से सभी अल्पसंख्यक विद्यालयों में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम (NCF) और नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत पढ़ाई शुरू होगी। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा…चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय से हो, एक समान शिक्षा और अवसरों के साथ आगे बढ़े।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें