मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

बागेश्वर- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, बकरी पालन, आटा चक्की, डेरी और परचून की दुकान खोलना चाहते हैं युवा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर- जनपद के बेरोजगार युवाओं स्वरोजगार से जोडने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पन्त की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत साक्षात्कार लिया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 115 लोगों द्वारा ऑनलार्इन आवेदन किया गया, जिसमें 26 लोग साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हुए तथा 80 आवेदकों ने साक्षात्कार में शामिल होकर साक्षात्कार दिया, जिसमें विभिन्न व्यवसायों हेतु 02 करोड़ 73 लाख 22 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें बकरी पालन, पोल्ट्री फार्म, रैस्टोरेंट, आटा चक्की, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, जनरल स्टोर तथा मसाला उद्योग आदि रोजगार को शुरू करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए। 06 आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया तथा 03 आवेदकों को प्रधानमंत्री सृजन योजना के तहत आवेदन करने की सलाह दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -निजी कॉलेजों में नहीं चल पाएगा चार वर्षीय बीएड कोर्स

CORONA UPDATE- यहां PWD के अधिकारी सहित 9 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पन्त ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा अपना उद्योग लगाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जो प्रवासी जनपद में आये है उन्हें जनपद में ही अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। जहॉ एक ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी तथा पहाड़ से होने वाला पलायन भी रूकेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जनपद के कुशल एवं अकुशल दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों एवं शिक्षित शहरी व ग्रामीण बेरोजगारों आदि को अभिप्रेरित कर स्वयं के उद्यम/व्यवसाय की स्थापना हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उद्यम सेवा अथवा व्यवसाय की स्थापना हेतु राष्ट्रीयकृत/अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, राज्य सहकारी बैंको/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की जा रही ह,ै उसी के तहत आज बेरोजगार युवाओं का यह साक्षात्कार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत तीन महिलाएं गभीर

CORONA UPDATE- हल्द्वानी- लालकुआं में बने 4 कंटेनमेंट जोन, यहां से दूर रहे

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, उन्होंने कहा कि साक्षात्कार का मुख्य उद्देश्य हैं कि युवा किस क्षेत्र में अपना रोजगार करना चाहते है, उस क्षेत्र में उसके अनुभव एवं कार्यकुशलता व उसके द्वारा मांगी जा रही धनराशि के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उपरांत ही इसके आवेदन को स्वीकृत करते हुए उन्हें अपने रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने साक्षात्कार में शामिल हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस रोजगार के लिए वह आवेदन कर ऋण ले रहे हैं उसी रोजगार को शुरू करते हुए धनराशि का व्यय करें, जिसे किसी अन्य योजना या कार्य में धनराशि व्यय नहीं की जा सकेगा। उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग एवं सभी बैंक शाखाओं के प्रबन्धकों से कहा कि जो भी आवेदन पत्र बैंकों में ऋण हेतु उपलब्ध कराये जा रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल युवाओं को अपने रोजगार शुरू करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - आपके लिए तैयार है फूलो की घाटी, ऐसे पहुंचे

देहरादून- फिल्म निर्माता और निर्देशक विशाल भारद्वाज ने की CM से मुलाकात

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments