देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में एएनएम की ड्यूटी के दौरान खून की उल्टियां होने से मौत हो गई। इमरजेंसी प्रभारी एवं डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि 46 वर्षीय एएनएम चित्रा भंडारी निवासी नेहरूग्राम की करीब डेढ़ बजे दो नंबर गेट पर तबीयत खराब हो गई। उन्होंने दो दिन से खांसी में काला खून आने की शिकायत की थी। एक दिन पहले छुट्टी भी ली थी। अब एक सप्ताह की छुट्टी लेने वाली थीं। इमरजेंसी नोडल
■ खून की उल्टियां होने के बाद हुई एएनएम की मौत

■ एक-दो दिन से थी खांसी में खून आने की शिकायत

अधिकारी डॉ. अमित अरुण की मौजूदगी में पुलिस ने पंचायतनामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएनएम की मौत पर प्राचार्य डॉ. गीता जैन, एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट समेत अन्य डॉक्टरों और कर्मचारियों ने गहरा शोक जताया है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें