देश में आज हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध से भी कोसों दूर भागने लगे हैं ऐसे में उस देश में जहां तेजी से कोरोनावायरस फैल रहा है वहां से अपने देश के नागरिकों को निकालकर लाने वाली एयर इंडिया के पायलट स्वाति रावल की जमकर तारीफ हो रही है यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी भी स्वाति रावल की जज्बे को सलाम कर रहे हैं .Captain Swati Rawal story
Nainital, क्या हुआ ऐसा कि विदेशी जोड़ा भाग निकला..


दरअसल स्वाति रावल एयर इंडिया 777 की कमांडर है एयर इंडिया की पायलटों की टीम ने विश्व भर से भारतीयों को लाने में जो मदद की है उसकी सभी सराहना कर रहे हैं लेकिन इस टीम में शामिल कैप्टन स्वाति रावल की खासी तारीफ की जा रही है क्योंकि स्वाति न सिर्फ ईरान में फंसे भारतीयों को निकाल कर लाए बल्कि उस टीम की सदस्य भी थी जो इटली की राजधानी में फंसे 265 भारतीयों को बचाने के लिए गई थी.. Captain Swati Rawal story

सावधान! अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही, यहां पुलिस ने तीन लोगो को किया गिरफ्तार.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विश्व की सबसे भयावह बीमारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस के प्रकोप में फंसे देशों में भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने केयर इंडिया के प्रयासों की जमकर सराहना की है प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है क्यों ने एयर इंडिया की टीम पर गर्व है जिसने धैर्य रखते हुए मानवता का परिचय दिया है देश भर में उनके असाधारण प्रयास की प्रशंसा हो रही है, भारत सरकार के नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी एयर इंडिया की सराहना की है उन्होंने ट्वीट करते हुए एयर इंडिया के बोइंग 777 के चालक दल के कप्तान स्वाति रावल और राजा चौहान के नेतृत्व में 263 भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी कराई है, corona virus

स्वाति रावल बचपन से ही पायलट बनना चाहती थी दरअसल उनका सपना लड़ाकू विमान में पायलट बनने का था लेकिन उस समय महिलाओं को वायु सेना में उड़ान भरने की अनुमति नहीं थी इसलिए वह फाइटर पायलट नहीं बन पाई बाद में उन्होंने एयर इंडिया ज्वाइन करते हुए वाणिज्य पायलट का कार्यभार संभाला, वर्तमान में स्वाति रावल एक 5 वर्षीय बच्चे की मां भी हैं। Captain Swati Rawal
Haldwani मॉरीशस में फंसा हल्द्वानी का छात्र, वीडियो भेज लगाई गुहार.


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें