ALMODA MONKEY

अल्मोड़ा- यहां बंदरों के आतंक से कई गांव और शहरी क्षेत्र के लोग परेशान, 10 सितम्बर से आंदोलन की चेतावनी

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा- नगर क्षेत्र में काफी लम्बे समय से जनता को आंतकित कर काट रहे बन्दरों को पकड़ने की मांग को लेकर अल्मोड़ा जन अधिकार मंच हुआ मुखर। मंच के शिष्टमण्डल ने पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सॊंपकर जनता को नागरिक सुविधा अधिकार के तहत के भीतर नगर क्षेत्र के बन्दरों को पकड़ने की पुरजोर मांग रखते हुए एक माह में कोई कार्यवाही नहीं होने पर आगामी 10 सितम्बर 2020 से नगर पालिका परिसर में वृहद आन्दोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में मंच ने अवगत कराया कि बन्दरों के काटने के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। विगत चार माह में 200 से ज्यादा लोगों को बन्दरों द्वारा काटकर घायल किया जा चुका हैं। विशेषकर बन्दरों के आतंक से ज्यादा प्रभावित लक्ष्मेश्वर, एन टी डी, त्रिपुरासुन्दरी, बालेश्वर,दुगालखोला वार्डों में लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं।ऒर अन्य नगर के वार्डों में भी इनका आंतक बढ़ रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - निजी स्कूल तीन साल से पहले फीस नहीं बढ़ा सकेंगे

उत्तराखंड- प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराने के लिए ये पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बने ‘लव गुरु’

लोग बन्दरों के आंतक से डर के साये में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। सुबह ऒर शाम सॆर सपाटे में निकालने वाले बुर्जगों, महिलाओं ऒर बच्चों में बन्दरों के काटने का भय हरपल बना हुआ हैं। बन्दरों के आंतक से सरकारी सम्पत्तियों को भी व्यापक नुकसान पंहुच रहा हैं। विधुत विभाग के इन्सुलेटेड केबिल ऒर पोलों में लगे कनेक्शन बाँक्सों को बन्दरों द्वारा क्षति पंहुचाई जा रही हैं। जिस कारण घरों में घरेलू उपकरण वोल्टेज हाई होने से फूंक रहे हैं। वहीं टेलीफॊन ऒर केबिल के तारों को भी बन्दर नहीं छोड़ रहे हैं। घरों सहित व्यापारियों की दुकानों में गिरोह के रूप में बन्दरों द्वारा लगातार हमला किया जा रहा हैं। नगर पालिका के कूडे़दानों में प्रायः बन्दरों का अघोषित कब्जा बना हुआ हैं।घरों का कूड़ा कूडे़दान में डालने जा रही महिलाओं को भी बन्दर काटने के लिए झपट रहे हैं। नगर पालिका नागरिक सुविधा अधिकार के तहत कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। जो, कि नगर की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण क्षण हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) हल्द्वानी की गौला और नन्धौर नदी में उपखनिज निकासी को लेकर आया नया आदेश
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) बिंदुखत्ता निवासी HM के छात्र की अमृतपुर में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड- यहां एक बोल्डर ने उड़ा दिए कार के परखच्चे, अधिशासी अधिकारी की मौत, ऐसे बची तीन जिंदगियां


पालिकाध्यक्ष द्वारा शिष्टमण्डल को आश्वत कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया हैं। शिष्टमण्डल में मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी,वरिष्ठ विधि परामर्शदाता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केवल सती, मनोज सनवाल, पूर्व सभासद जीवन नाथ वर्मा, सूबेदार पान सिंह बिष्ट , लक्ष्मेश्वर के सभासद अमित शाह मोनू, पंकज वर्मा, नमित जोशी, ओम प्रकाश जोशी आदि मॊजूद थे

उत्तराखंड- इस शहर में बेकाबू हो गया कोरोना, 61 और नए संक्रमित, मचा हड़कंप

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments