हल्द्वानी – उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा निदेशालय में उच्च शिक्षा विभाग की गहनता से समीक्षा की। निर्धारित कार्यक्रमानुसार उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धनसिंह रावत शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशालय पहुॅचे, जहाॅ पर निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। समीक्षा के दौरान डाॅ.रावत ने निर्देश दिए कि महाविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का प्रस्ताव अतिशीघ्र शासन को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निदेशालय स्तर पर कोई भी कार्य अनावश्यक लम्बित न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो कार्य एवं दायित्व सौंपे गये हैं, उन सभी कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन समय से हो तथा कार्यों में अनावश्यक विलम्ब न हो।
देहरादून- (बड़ी खबर) 10 PCS अधिकारियों को इन जिलों में मिली तैनाती, देखिए लिस्ट

उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि 2 अक्टूबर तक सभी महाविद्यलायों को इण्टरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयों को और अधिक सुविधाओं के साथ ही साधन सम्पन्न बनाया जायेगा।डाॅ.रावत ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि 2 अक्टूबर से राज्य के सभी कॉलेज पूरी तरह से कनेक्टिविटी से लैस हो जाएंगे और राज्य के सभी कॉलेजों ई ग्रंथालय से जोड़ दिया जाएगा जिससे कि छात्र 2000000 किताबें तक की ग्रंथ आले के माध्यम से पढ़ सकेंगे इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज में सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जाएंगे जिससे कि विश्वविद्यालय में बिजली के आने वाले खर्च को बचाया जा सके साथ ही छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षाओं के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श कर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं और नए शिक्षण सत्र के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन के लिए कॉलेजों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिले इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें