- त्रिस्तरीय पंचायत प्रथम चरण चुनाव के लिए सभी तैयारी पूरी ,कल होगा मतदान।
उत्तराखण्ड- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जहां दूरस्थ क्षेत्रों में जाने वाली पार्टियों को मौसम की चुनौती का सामना करना पड़ा है वही कल मतदाता को मतदान स्थल तक पहुंचना भी चुनौती से कम नहीं होगा । राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और प्रेक्षकों को जिलों में तैनात कर दिया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 49 विकासखंडों में मतदान होने है ।
पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण के मतदान को संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी जिलों में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं द्वितीय चरण में 28 जुलाई को 40 विकासखंडों में होने वाले मतदान होने है । द्वितीय चरण के मतदान के दृष्टिगत 45 पोलिंग पार्टियां तीन दिन पहले जाएंगी।
प्रथम चरण में इन विकासखंडों में होगा चुनाव
जिला- विकासखंड
अल्मोड़ा- ताकुला, धौला देवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछानी, लमगड़ा व चौखुटिया।
ऊधम सिंह नगर- खटीमा, सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर।
चंपावत – लोहाघाट व पाटी।
पिथौरागढ़- धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी व कनालीछीना।
नैनीताल- बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ व धारी।
बागेश्वर – बागेश्वर, गरुड़ व कपकोट।
उत्तरकाशी- मोरी, पुरोला व नौगांव।
चमोली- देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ व नारायणबगड़।
टिहरी- जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार व भिलंगना।
देहरादून- चकराता, कालसी व विकासनगर।
पौड़ी- खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा।
रुद्रप्रयाग- ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें