लक्सर: लक्सर तहसील के मुंडाखेड़ा कलां गांव में शुक्रवार को प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तालाब और सरकारी ज़मीन पर बने 41 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही और पूरे गांव में दिनभर हलचल मची रही।
कार्रवाई का नेतृत्व खुद तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने किया। उनके साथ प्रशासनिक अमला और जेसीबी मशीनें मौके पर पहुंचीं और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। सरकारी तालाब और ज़मीन पर सालों से कब्जा जमाए लोगों को पहले भी नोटिस दिया गया था…लेकिन तय समय तक कब्जा नहीं हटाया गया।
तहसीलदार चौहान ने जानकारी दी कि 18 सितंबर को सभी कब्जाधारकों को नोटिस जारी किए गए थे और 2 अक्टूबर तक स्वयं कब्जा हटाने का समय दिया गया था। जब आदेश के बावजूद कब्जे नहीं हटे तो प्रशासन ने बलपूर्वक कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में कच्चे-पक्के निर्माण, टीनशेड और दीवारें तोड़ी गईं। साथ ही लोगों को चेताया गया कि भविष्य में सरकारी ज़मीन पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि जिन 6 मामलों में डीएम के पास अपील लंबित है…उन पर फिलहाल पुनः जांच की जा रही है और कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कार्रवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण जरूर था…लेकिन पुलिस की मौजूदगी में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। ग्रामीणों में इस कार्रवाई को लेकर मिलेजुले भाव नजर आए कुछ लोगों ने इसे ज़रूरी कदम बताया तो कुछ ने सवाल भी उठाए।गांव के एक बुजुर्ग निवासी का कहना था अगर तालाब की ज़मीन है तो उसे बचाना ही चाहिए। लेकिन प्रशासन को थोड़ा मानवीय नजरिए से भी सोचना चाहिए।
मुंडाखेड़ा कलां से पहले लाडपुर कलां और भारुवाला गांवों में भी प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपना चुका है। लाडपुर में 9 और भारुवाला में 6 अवैध निर्माण गिराए गए थे। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन स्थानों पर कब्जे चिन्हित हैं…वहां जल्द कार्रवाई हो सकती है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी: यहां ट्रेन से कटकर युवक की मौत
उत्तराखंड : पहाड़ से मैदान तक अलर्ट: बारिश- बर्फबारी की चेतावनी, स्कूल बंद
उत्तराखंड : इस जिले में कल छुट्टी के आदेश
उत्तराखंड: लेखक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल की कलम से .. जहाँ गीत और पुराण एक ही बात दोहराते हैं
देहरादून : कल इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड: स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम, देशभक्ति से झूमे छात्र
उत्तराखंड: शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
उत्तराखंड: कई वर्षों से पैरोल पर फरार अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तराखंड: यहाँ स्कूली बच्चों से भरी बस पर गिरा मलबा 
