उधम सिंह नगर: नैनीताल और US नगर में गन्ना खरीद के 39 केंद्र शुरू, किसानों से अपील

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर: नैनीताल और US नगर में गन्ना खरीद के 39 केंद्र शुरू, किसानों से अपील

किच्छा : गन्ना किसानों के लिए इस बार खुशखबरी है कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार तय समय पर किच्छा शुगर मिल के शुभारंभ होने के साथ ही नैनीताल और उधम सिंह नगर में 39 गन्ना खरीद केंद्र शुरू होकर संचालित हो गए हैं। किच्छा शुगर मिल के अधिशासी निदेशक AP बाजपेई ने बताया कि तराई भावर और उधम सिंह नगर में गन्ना किसानों की सुविधाओं के लिए 39 गन्ना खरीद केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। जिसमें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में नौ गन्ना खरीद केंद्र सहित बिंदुखत्ता में भी चार केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा उधम सिंह नगर शहीद कल 39 खरीद केंद्र में खरीद शुरू कर दी गई है। अधिशासी निदेशक एपी वाजपेई ने किसानों से अपील की है कि जड़ अगोला पत्ती रहित ताजा साफ सुथरा गन्ना मिल को आपूर्ति करें, निर्धारित तिथी पर गन्ना तुलवायें, अगेती प्रजाति की पर्चियां पर अगेती प्रजाति का ही गन्ना तौल कराए, चीनी मिल को सहयोग प्रदान करें, मिल द्वारा समय से गन्ना मूल्य भुगतान किया जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें