देहरादून– मेडिकल कॉलेजों में वर्षवार तरीके से होने वाली नर्सिंग भर्ती अटक गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए बेरोजगारों में चिंता का माहौल है। उन्होंने बुधवार को विभागीय कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बयां की।
उन्होंने कहा कि 1455 पदों के लिए भर्ती का पोर्टल जल्द खोला जाना चाहिए। 12 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जानी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होने से
- ■ 12 दिसंबर से शुरू होनी थी प्रक्रिया, अधर में लटकी
- ■ चुनाव आचार संहिता कभी भी लग सकती है, बेरोजगारों में चिंता
यह अटकी है। अफसर इसे संजीदगी से नहीं ले रहे हैं। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर देंगे। इस दौरान नर्सिंग महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल आदि मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें