कोरोनावायरस के खौफ के बीच अच्छी खबर यह है उत्तराखंड में कोरोना को हराने का पहला वाकया सामने आ गया है दरअसल कोरोना से जंग लड़कर इंदिरा राष्ट्रीय वन अकादमी का एक संक्रमित ट्रेनी आईएफएस अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है। जांच में आईएफएस की दोबारा भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उत्तराखंड में कोरोना के अब तक 5 मरीज सामने आए थे जिसमे से पहला मरीज ठीक हुआ है। अभी चार संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि ट्रेनी आईएफएस को विगत 15 मार्च को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बर्फ जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह स्पेन से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग ने अन्य ट्रेनी आईएफएस के भी सैंपल लिए थे। 19 मार्च को दो और ट्रेनी आईएफएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें अब एक पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। जो उत्तराखंड के लिए खुशी की खबर है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें