उत्तराखंड:(गजब) SP से मांग रहा था 50 हजार, पचासों कोस दूर से उठा लाई पुलिस

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक से एक साइबर अपराधी गिरोह द्वारा डीजीपी के नाम से पैसे की डिमांड की जा रही थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने पकड़ने में कामयाबी पा ली है। साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर, कामयाबी पाने वाली पुलिस टीम को एसपी ने ढाई हजार और पुलिस उप महानिदेशक अपराध एवं कानून से पांच हजार इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिव्यांग शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की होगी जांच

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि जनवरी माह में उनकी सीयूजी (सरकारी) मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नम्बर से व्हट्सऐप मैसेज भेजा गया। जिस पर सामने वाले व्यक्ति ने स्वयं का परिचय पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के रूप में दिया। साथ ही बैंक खाते में 50 हजार की धनराशि डालने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : शैमफोर्ड स्कूल, हल्द्वानी में करियर एक्सपो का सफल आयोजन

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

राजू प्रजापत पुत्र दौलतराम प्रजापत, निवासी गली नंबर 05 वार्ड नंबर 46, कुम्हारों का मोहल्ला गणेश टैंट हाउस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर राजस्थान, ललित किशोर पुत्र प्रकाश चन्द, निवासी कुम्हारों का मोहल्ला, लक्ष्मी नाथ जी रोड थाना गंगाशहर जिला बीकानेर राजस्थान, बलवान हुसैन पुत्र मोहम्मद अनवर, निवासी लाल गुफा रोड, हम्मालों की बारी के बाहर, थाना सिटी कोतवाली, जिला बीकानेर, राजस्थान, मोहम्मद अयूब पुत्र मोहम्मद सलीम, निवासी लाल गुफा रोड, हम्मालों की बारी के बाहर, थाना सिटी कोतवाली, राजस्थान

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें