उत्तराखंड सरकार के दो नवंबर को स्कूल खोलने के आदेश के पहले दिन ही रानीखेत के एक स्कूल में छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया। छात्र के साथियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है ।
सोमवार को उत्तराखंड के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं खुलने पर रानीखेत के मिशन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राएं पहुंचे । यहां एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया। छात्र के पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय परिसर में सभी छात्र-छात्राओं के साथ संक्रमित छात्र की भी थर्मल स्कैनिंग की गई थी, जिसमें उसका तापमान सामान्य पाया गया था।
BREAKING NEWS- राज्य में 331 नए मामले, दो लोगों की मौत, जानिए कुल आंकड़ा और अपने जिले का हाल
सोमवार को छात्र के परिजन राजकीय चिकित्सालय में बुखार आदि का उपचार कराने पहुँचे तो वो टैस्ट में पॉजिटिव आए । रैपिड टैस्ट में दो अभिभावकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय से छात्र को भी जांच के लिए अस्पताल लाया गया। जाँच के बाद छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सूचना मिलने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाण्डे ने स्कूल को तीन दिन के लिए सील करवा दिया। प्रशासन और एन्टी कोविड टीम ने पॉजिटिव आए छात्र की कक्षा और वहां मौजूद पंद्रह छात्र-छात्राओं को भी आइसोलेशन में भेज दिया है जिनका आगे चलकर कोरोना टैस्ट होगा।
देहरादून- (बड़ी खबर) राज्य के 13 IFS अधिकारियों के तबादले, देखिये लिस्ट

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें