death

उत्तराखंड(दुखद ख़बर): यहाँ भूस्खलन से मकान गिरने से मलबे में दबकर 22 वर्षीय युवक की मौत !

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: शुक्रवार तड़के अस्कोट क्षेत्र के रसगाड़ी में एक भयंकर भूस्खलन ने युवक भुवन जोशी (22) की जान ले ली। ओजपाली तोक के पास पहाड़ी से अचानक आए मलबे और बोल्डर ने ललित मोहन जोशी का मकान ध्वस्त कर दिया। भुवन अपने कमरे में सो रहे थे और मलबे में दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां ट्रक के नीचे आ गए दो भाई, दोनों की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि मलबा इतना भारी था कि घर की दीवारें और छत टूट गईं। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर भुवन का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जिलापंचायत सदस्य कथित अपहरण केस में एस.एस.पी.और पांचों सदस्य तलब

तहसीलदार पिंकी आर्या ने बताया कि मृतक के परिवार को तुरंत सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए लगातार निगरानी रख रहा है।

स्थानीय लोग अभी भी सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भूस्खलन की यह घटना उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा के महत्व की याद दिलाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने 178 नए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

पुलिस ने कहा कि भूस्खलन के कारणों की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाएगी।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें