उत्तराखंड- इस जिले में 500 पदों पर रोजगार मेला, वेतन 10340 रुपये, इन कंपनियों की आई भर्ती

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

रूद्रपुर- जिला सेवा योजन अधिकारी आरके पन्त ने बताया कि जनपद के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आई0टी0आई0 (टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, वेल्डर, आॅटोमोबाइल एवं प्रोडक्शन), मैकेनिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा व बी0टेक (मैकेनिक) हेतु सिडकुल पंतनगर एवं रूद्रपुर में अपे्रन्टिस एक्ट के अन्तर्गत एक/दो वर्ष हेतु रोजगार उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : सुबह सवेरे तीन पुलिसकर्मियों पर चढ़ाया थार वाहन

उन्होने बताा कि 20 जुलाई 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय में 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में DISTIL EDUCATION AND TECHNOLOGY PVT DELHI  द्वारा मिन्डा कारर्पोरेशन, राने टी0आर0 डब्ल्यू तथा एडविक हाई0 टैक0 लि0 के लिए 500 पदों पर अस्थायी नियुक्ति की जानी है। उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को रू0-10340 प्रतिमाह वेतन/स्टाईफण्ड व अन्य भत्ते अनुमन्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : जीजा ने किया नाबालिग साली से दुष्कर्म, पीड़िता ने दिया नवजात को जन्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल कारावास की सजा

उन्होने बताया कि पदों पर चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। उन्होने 18 से 25 वर्ष के अर्ह युवाओं से कहा है कि रोजगार मेले में अपने शैक्षिक योग्ता के समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ ले सकते है। इसके लिये कोई मार्ग व्यय देय नही होगा। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिये कम्पनी के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार के दूरभाष नं0-9761310993 व 7253871558 पर सम्पर्क कर सकते हैं।  

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें