ONGC recruitment 2021 (Job Alert)- अच्छी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह काम की खबर है कि ओएनजीसी द्वारा ग्रैजुएट ट्रेनी के 313 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ओएनजीसी मैं काम करने के इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही www.ongcindia.com पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर रखी गई है इस भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और ड्रिलिंग और सीमेंटिंग के पदों के लिए 28 वर्ष होनी चाहिए। जबकि ओबीसी के लिए 33 वर्ष व ड्रिलिंग एंड सीमेंटिन के लिए 31 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष वही ड्रिलिंग और सिमेंटिंग इन के लिए 33 वर्ष रखी गई है।
ये होगी फीस

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ONGC recruitment 2021: ग्रेजुएट ट्रेनी के लिए अप्लाई ऐसे करें आवेदन
ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाएं। इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें। उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘गेट 2020 स्कोर के माध्यम से इंजीनियरिंग और भूविज्ञान विषयों में जीटी की भर्ती’नए आवेदक पर क्लिक करें। इसके बाद गेट 2020 पंजीकरण संख्या और मेल आईडी दर्ज करें। फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
3 thoughts on “उत्तराखंड- (JOB ALERT) ओएनजीसी ने निकाली 313 पदों पर भर्ती, देखें योग्यता, करें आवेदन”
Comments are closed.
ɢᴇɴᴇʀᴀʟ ᴡᴀʟᴇ ʟᴏɢ ᴀᴀᴘ ʟᴏɢᴏ ᴋᴏ ᴘᴀɢʟ ᴅɪᴋʜᴀʏɪ ᴅᴇᴛᴇ ʜ ᴋʏᴀ sɪʀғ ᴜɴsᴇ ʜɪ ғᴇss ʟɪ ᴊᴀᴛɪ ʜᴀɪ ʜᴀʀ ʙᴀᴀʀ. ɢᴇɴᴇʀᴀʟ ᴡᴀʟᴏ ɴᴇ ᴋʏᴀ ɢᴜɴᴀʜ ᴋɪʏᴀ ʜᴀɪ ᴊᴏ ᴜɴsᴇ ᴇᴛɴɪ ғᴇss ᴡᴀsᴜʟɪ ᴊᴀᴛɪ ʜ ʜᴀʀ ʙᴀᴀʀ……..
government job
Goverment job