उत्तराखंड : यहां नौकरानी ही निकली चोर, 6.24 लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नौकरानी ही निकली चोर,6.24 लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद

हरिद्वार- कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौकरानी द्वारा घर के अंदर की गई चोरी का खुलासा कुछ ही घंटों में कर लिया। पुलिस ने चोरी की गई कुल ₹6,24,000/- नगद तथा सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

वादी मनीष चौहान पुत्र रामस्वरूप चौहान, निवासी मोहल्ला चौहानान, ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी नौकरानी शशि देवी उर्फ छोटी ने ₹8,30,000/- नकद और चांदी-सोने के जेवरात चोरी कर लिए। यह रकम उन्होंने अपनी माँ के बोन कैंसर के इलाज के लिए रखी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रेम प्रसंग में असफल होने में कूदी युवती

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर नौकरानी को उसके किराए के कमरे से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सास की अस्थियां लेकर आई बहू की सीढ़ियों से गिरकर मौत !

उसके पास से ₹2,77,000/- नकद बरामद हुए, जबकि शेष रकम ₹3,47,000/- और आभूषण उसकी निशानदेही पर गली में रेत के नीचे से बरामद किए गए।

बरामदी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। आरोपिता के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी –

  • ₹6,24,000/- नगद
  • 04 जोड़ी बिछुए (चाँदी)
  • 01 जोड़ी पाजेब (चाँदी)
  • 01 सोने की अंगूठी
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : (दुखद) यहां सड़क हादसा, कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत

नाम-पता आरोपिता:

शशि देवी उर्फ छोटी, निवासी ग्राम गंज, थाना बनियाठेर, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.),हाल निवासी – ऋषिपाल का मकान, राजा गार्डन गेट, जगजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार।

हरिद्वार पुलिस की अपील –

सभी नागरिक अपने किरायेदारों व नौकरों का सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें