उत्तराखंड : यहां आपस में टकराये तीन वाहन, सवारियों से भरा वाहन सड़क से नीचे गिरा, मची चीख पुकार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

आपस में टकराये तीन वाहन, सवारियों से भरा वाहन सड़क से नीचे गिरा, मची चीख पुकार।

रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग जिले के जियालगढ़ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में तीन वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद एक बोलेरो वाहन सड़क से नीचे जा गिरा, गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया. बोलेरो में चालक सहित 11 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रही एक आई 20 कार (UK07DC 7841) और बदरीनाथ से हरिद्वार की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर (UK07FY 7772) की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दौरान उनके पीछे आ रहा बोलेरो वाहन (UK07TC 2858) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा।बोलेरो में चालक सहित कुल 11 लोग सवार थे, जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए

बोलेरो वाहन में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के निवासी हैं। वहीं,स्विफ्ट डिजायर में एक परिवार सवार था जिसमें पति-पत्नी, उनके माता-पिता, एक आठ वर्षीय बच्चा और वाहन चालक लखविंदर सिंह शामिल थे, जबकि आई 20 कार में केवल एक व्यक्ति राकेश चंद्र शुक्ला सवार थे।

सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और सड़क से नीचे उतरकर सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर श्रीनगर के बेस अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को खतरे से बाहर बताया गया है. कीर्ति नगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि प्रशासन कि दुर्घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें