Firing in broad daylight

उत्तराखंड: दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों की फायरिंग से मचा हड़कंप, पूरे इलाके में फैली सनसनी

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने खुलेआम फायरिंग कर दी। घटना बंगाली मोड़ और उसके आसपास के इलाके में हुई जहां अचानक हुई गोलीबारी से लोग दहशत में आ गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायरिंग की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है जिनमें दोनों युवकों को हथियार लहराते और फायर करते हुए साफ देखा जा सकता है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह घटना बेहद गंभीर है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- भाजपा ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी, दीप्ति रावत, कुंदन परिहार और तरुण बंसल बनाए गए प्रदेश महामंत्री
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : महिला ने घर में घुसकर दुष्कर्म का लगाया आरोप,आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाई

पुलिस ने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। फिलहाल घटनास्थल के आस-पास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और जांच तेज़ कर दी गई है।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें