उत्तराखंड-(बड़ी खबर) इस जिले में बारिश से भारी नुकसान, वाहन मलबे में दबे, VIDEO

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

चमोली– भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में हाहाकार मचा है। चमोली जिले में कई जगह बादल फटने से भीषण आपदा जैसे हालात हैं। सोल घाटी-थराली क्षेत्र में बादल फटने के बाद प्राणमति नदी और पिंडर नदी उफान पर हैं। यहां कुछ घरों के साथ पुलों को भी नुकसान पहुंचा है। उधर पीपलकोटी मायापुर में बादल फटने के बाद लुहान गांव में विकराल हालात हैं। यहां कई वाहन मलबे के ढेर में दबे हैं।

सोल घाटी में बादल फटने से प्राणमति नदी उफान पर आ गई जिससे ढाढर बगड़ में काफी नुकसान हो गया। यहां कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। रात को लोगों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्राणमती नदी पर बना एक वैली ब्रिज और एक आरसीसी का पुल भी टूट गया। वैली ब्रिज रतगांव को और आरसीसी का पुल थराली गांव को कोटडीप से जोड़ता था। इसके साथ ही सोल घाटी मोटर मार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा भी बह गया है जिससे ब्लॉक मुख्यालय थराली से सोल घाटी का स्थलीय संपर्क कट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर:(बड़ी खबर) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी 1127 लाख की सौगात

उधर बद्रीनाथ हाइवे पर पीपलकोटी मायापुर में भी बारिश ने तांडव मचाया है। यहां बादल फटने के बाद कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि इनमें उस वक्त लोग सवार नहीं थे। लुहान गांव में भी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हैं। फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) करोड़ों रुपए की जमीन पर नगर निगम ने लिया कब्जा
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (बधाई) पहाड़ की अंजू भट्ट ने पास की सिविल सेवा परीक्षा

भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग, बाजपुर, छिनका, गुलाबकोटी, बेलाकुची, पागलनाला, काली मंदिर टंगणी, हाथीपर्वत व विष्णुप्रयाग में मलबा आने के कारण बंद है। पुलिस ने श्रद्धालुओं/यात्रियों से अपील की है कि मार्ग खुलने तक सुरक्षित स्थानों पर रुके रहें, जल्दबाजी न करें, यात्रा मार्ग का अपडेट लेकर ही प्रस्थान करें।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments