Air ambulance service

उत्तराखंड: एयर एंबुलेंस ने बचाई गर्भवती महिला की जान

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

श्रीनगर(गढ़वाल ): पौड़ी गढ़वाल के चिमल्यूं गांव में 28 वर्षीय गर्भवती महिला की जान एयर एंबुलेंस सेवा से बचाई गई। गंभीर हालत में महिला को पहले पौड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया था…लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया। यहां डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक बताते हुए उच्च स्तरीय इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया।

मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। इसके जरिये महिला सविता को सुरक्षित एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। इस समय पर उपलब्ध कराई गई सेवा से जच्चा-बच्चा दोनों की जान बच सकी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कल प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 8260 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

महिला के पति विपिन सिंह ने भावुक होते हुए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर समय पर एयर एंबुलेंस नहीं मिली होती तो मेरी पत्नी और बच्चे की जान को बड़ा खतरा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के युवा अब शिक्षा और रोजगार में नहीं होंगे पीछे!

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत ने बताया कि महिला का बीपी और शुगर लेवल सामान्य से अधिक था और क्योंकि यह उनका पहला प्रसव था, इसलिए स्थिति जटिल हो गई थी। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस से एम्स भेजा गया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है हर मरीज को सुरक्षित और समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराना, चाहे वह कितना भी दूरस्थ इलाका क्यों न हो। यह एयर एंबुलेंस सेवा सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी, पीएम का हर अंदाज पहाड़ी

उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने इस तरह की एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है ताकि दूर-दराज के इलाकों में रह रहे मरीजों को भी उच्चतम चिकित्सा सुविधा मिल सके।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें