उत्तराखंड- यहां रिक्शे में रखी स्कूटी और चढ़ाया ग्लूकोस, महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

Haldwani News- हल्द्वानी शहर में महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रिक्शे में स्कूटी को रखा और उसको ग्लूकोस चढ़ा कर शहर भर में घुमाया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने आरोप लगाया कि आज केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते आम आदमी का जीना दूभर हो गया है और लोग डीजल पेट्रोल के बेतहाशा महंगे दामों को देखते हुए अब गाड़ियां घर में शोपीस बनाकर रखने लग गए हैं।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में अनोखा प्रदर्शन कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई। स्कूटी को रिक्शे पर चढ़ा कर स्कूटी में पेट्रोल की जगह ग्लूकोस की बोतल लगाकर बढ़ती महंगाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की आज पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर हो गए हैं तो दूसरी तरफ डीजल के दाम भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ लापता व्यक्ति की नहर में मिली लाश, इलाके में मचा हडकंप

एक तरफ आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त है तो दूसरी तरफ वाहनों की हालत बिना डीजल पेट्रोल के खस्ता होती जा रही है, इसलिए आज स्कूटी को तेल की जगह ग्लूकोज़ चढ़ाना पड़ रहा है, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्कूटी को रिक्शे में चढ़ा कर शहर में घुमाया, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की केंद्र सरकार तुरंत रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए नहीं तो आने वाले दिनों में जनता का जीना मुहाल हो जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें