village quarantine center

उत्तराखंड- गांव आए दो भाइयों ने मचाया ऐसा उत्पात कि क्वॉरेंटाइन सेंटर से सबको भागना पड़ा

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा ग्राम प्रधानों को बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए गांव में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन तक निवास करने की जिम्मेदारी दी है लेकिन बहुत से प्रवासी इसे केवल ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी ही समझ रहे हैं बल्कि क्वॉरेंटाइन रहना बाहर से आए लोगों के लिए अपने और अपने परिवार केलोगों के स्वास्थ्य के प्रति उनकी चिंता को भी दर्शाता है। ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओखलडूंगा से सामने आया है जहां रोहतक से पहुंचे दो सगे भाइयों को ग्राम प्रधान द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने की अपील की गई, जिससे नाराज दोनों भाइयों ने जमकर अभद्रता की और उत्पात मचाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग बंद, अब इस रूट से हो रही आवाजाही

उत्तराखंड- यहां होम क्वॉरेंटाइन (QUARANTINE) में रह रहे व्यक्ति की मौत, हरकत में प्रशासन

Ad

रोहतक से गांव आए दोनों सगे भाइयों ने ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया और उनके ससुर राजेंद्र चौरसिया से न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि दोनों के साथ हाथापाई की इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने उन्हें समझाना चाहा तो दोनों भाइयों ने आक्रोश में आकर इतना उत्पात मचाया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर को भी तहस-नहस कर दिया, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों से भी न सिर्फ बदतमीजी कि उनका खाना भी फेंक दिया और गांव वालों द्वारा समझाने पर उन पर पथराव कर दिया किसी तरह प्रधान और अन्य लोगों ने वहां से भागकर जान बचाई यही नहीं दोनों युवकों की मां और पत्नी जब उन्हें वहां समझाने पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता की क्वॉरेंटाइन सेंटर में हुए इस उत्पाती हंगामे के बाद ग्राम प्रधान ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कहा कि दोनों आरोपी युवकों को कहीं दूसरी जगह क्वॉरेंटाइन करते हुए कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। हालांकि तहसीलदार ने देर शाम क्षेत्र का दौरा करते हुए दोनों को होम क्वॉरेंटाइन रहने के सख्त निर्देश दिए हैं जबकि ग्राम प्रधान ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :(बड़ी खबर) तहसील में अव्यवस्थाओं का बोलबाला
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: प्राधिकरण ने इन इलाकों में सर्वे किया शुरू

HARIDWAR- जब पुणे से हरिद्वार पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन का ऐसे हुआ स्वागत (देखें वीडियो)

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें