- यूटीईटी प्रथम व द्वितीय के आनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया हुई शुरू
रामनगर : राज्य में प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) 27 सितंबर को होगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने यूटीईटी की परीक्षा तिथि व आवेदन कार्यक्रम घोषित कर दिया है। साथ ही यूटीईटी प्रथम व यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी दस जुलाई से शुरू हो गई है। पांच अगस्त आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के लिए यूटीईटी प्रथम व जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक बनने के लिए यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा पास करना अभ्यर्थी के लिए आवश्यक है। 29 शहरों में होने वाली परीक्षा का आयोजन रामनगर स्थित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से कराया जाता है। आनलाइन आवेदन के बाद सात अगस्त तक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नौ से 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी संशोधन कर सकेंगे। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए एक परीक्षा का शुल्क छह सौ रुपये, दोनों परीक्षा का शुल्क एक हजार रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व निशक्त वर्ग के लिए एक परीक्षा का शुल्क तीन सौ रुपये व दो परीक्षा का शुल्क पांच सौ रुपये निर्धारित किया है।
परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि यूटीईटी की परीक्षा 27 सितंबर शनिवार को आयोजित कराई जाएगी। यूटीईटी की पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। जबकि यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें