देहरादून: उत्तराखंड में 27 जनवरी 2026 को पहली बार यूनीफॉर्म सिविल कोड (UCC) दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गृह सचिव शैलेश बगौली ने बृहस्पतिवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की और विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।
गृह सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल, तेज और प्रभावी बनाएं और UCC के अंतर्गत पंजीकरण को अनिवार्य रूप से प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता के लिए ग्राम स्तर तक विशेष शिविर लगाए जाएं और विभिन्न मंचों के माध्यम से जनता को UCC के लाभों की जानकारी दी जाए।
जन-जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित
गृह सचिव ने बताया कि यूसीसी दिवस के अवसर पर सभी जिलों में विवाह पंजीकरण, समान नागरिक संहिता और इससे जुड़ी अन्य जानकारियों पर केंद्रित जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों से प्रस्ताव और कार्यक्रम की रूपरेखा भी मांगी गई है। उन्होंने मानसून के बाद गांव-गांव तक प्रचार अभियान चलाने और कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के माध्यम से भी विवाह पंजीकरण को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
कुछ जिलों ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन
सचिव ने समीक्षा के दौरान बताया कि बागेश्वर (63%), चंपावत (60%), रुद्रप्रयाग (58%), उत्तरकाशी और चमोली (59%) ने विवाह पंजीकरण के क्षेत्र में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है। अन्य जिलों को भी इस दिशा में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में यूसीसी पंजीकरण की प्रगति, चुनौतियों और स्थानीय स्तर पर आ रही व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी दी। सचिव ने सभी जिलों से कहा कि आगामी यूसीसी दिवस को सफल बनाने के लिए समर्पित टीमों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करें।
UCC क्या है?
समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) एक ऐसा कानून है जिसके तहत सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, संपत्ति और उत्तराधिकार जैसे मामलों में एक समान कानून लागू होता है…चाहे उनका धर्म, जाति या समुदाय कुछ भी हो।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



दिल्ली विस्फोट में हताहतों के लिए CM धामी ने जताई गहरी संवेदना, हाई अलर्ट के दिए निर्देश
प्रधानमंत्री ने खोला उत्तराखंड का 25 साल का रोडमैप, ये बड़े बदलाव आने वाले हैं!
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने की जनपद विकास कार्यों की समीक्षा
उत्तराखंड: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद राज्य में भी हाई एलर्ट
उत्तराखण्ड को ‘स्पिरिचुअल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ बनाने का रोडमैप होगा तैयार
देहरादून:(बड़ी खबर) इन चुनावों को लेकर आई बड़ी UPDATE
उत्तराखंड का रांसी स्टेडियम बना खिलाड़ियों की सफलता का केंद्र
उत्तराखंड: यहाँ गन्ने के खेत में लगी आग,कई बीघा फसल राख
उत्तराखंड: विश्व कप विजेता रेणुका ठाकुर पहुंची हनोल महासू मंदिर
नैनीताल:13 नवम्बर को होगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
