khabar-pahad-anil-baluni

दिल्ली- उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने की रेल मंत्री से मुलाकात, जल्द उत्तराखंड को मिलेगी यह सौगात..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझने के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में अपने विजन को पूरा करने के लिए सक्रिय हो गए हैं, New railway line between Kashipur-Dhampur

अपने विजनरी कार्यों के लिए जाने जाने वाले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने के लिए नए रेल मार्ग की निर्माण की मांग को रेल मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष रखा था, जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने काशीपुर- धामपुर के मध्य नई रेल लाइन सर्वे कार्य का आश्वासन दिया था, आज रेल मंत्री से मुलाकात करने के बाद अनिल बलूनी ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा काशीपुर- धामपुर के बीच नई रेल लाइन का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. पिछले साल 29 अगस्त को रेल मंत्री पीयूष गोयल से नई रेल लाइन बिछाने की मांग करने के बाद 1 साल के भीतर तेजी से काम करते हुए सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है, जल्द ही काशीपुर- धामपुर के मध्य नई रेल लाइन निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ सार्वजनिक बयान साझा करते हुए अनिल बलूनी ने बताया कि देहरादून काठगोदाम से तक इस रेलमार्ग बन जाने से 50 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी, इसके अलावा देहरादून पहुंचने के लिए डेढ़ से 2 घंटे का समय बचेगा, बलूनी ने बताया कि इस रेल लाइन के निर्माण के लिए 1250 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।क्या कहा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आप भी सुनिए…New railway line between Kashipur-Dhampur

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें