भारत में लॉक डाउन किए जाने के बाद भी तेजी से कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं अब तक देश में इस वायरस की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 649 लोग इससे अभी भी संक्रमित हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों को राहत देने के लिए कई घोषणाएं की हैं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोला राहत का पिटारा

वित्त मंत्री ने बताया कि महिला जनधन खाता धारकों को ₹500 प्रति महीने की राशि अगले 3 महीने तक दी जाएगी 20 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को इसका लाभ मिलेगा, इसके अलावा 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे.
इसके अलावा पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों के लिए 3 महीने तक हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं अतिरिक्त मिलेगा,
इसके अलावा चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा,
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण धन योजना के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि किसानों, मनरेगा, गरीब, विधवा, गरीब पेंशन धारी और दिव्यांगों और जन धन अकाउंट धारी महिलाओं उज्जवला योजना के लाभार्थी महिलाओं स्वयं सेवा समूह की महिलाओं और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को मदद दी जाएगी,
इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह में पहली किस्त दे दी जाएगी देश के 8.69 करोड़ किसानों को इसका फायदा होगा,
इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीब बुजुर्गों गरीब विधवा और गरीब दिव्यांगों को दो किस्तों में अतिरिक्त ₹1000 दिए जाएंगे अगले 3 महीने में इससे तीन करोड़ बुजुर्गों विधवा महिलाओं और दिव्यांगों को फायदा होगा यह डीबीटी के जरिए सीधे उनके खाते में जाएगा,
संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की मदद के लिए 2 घोषणाएं हुई है जिसमें ईपीएफ की 24% की रकम अगले 3 महीने तक सरकार ही देगी यह 100 कर्मचारियों तक के संस्थान के लिए होगा जिसमें 90% कर्मचारियों की औसत आमदनी 15000 प्रतिमाह है इसमें 80 लाख कर्मचारी और चार लाख कंपनियों को फायदा होगा,

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें