हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 30 और 31 अक्टूबर 2025 को उत्तराखंड की भाषाओं पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, उत्तराखंड भाषा संस्थान एवं केंद्रीय हिंदी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
इस संगोष्ठी में कुमाउनी और गढ़वाली जैसी प्रमुख भाषाओं के साथ-साथ राजी, थारू, बुक्सा, नेपाली, रावल्टी, बंगाणी और जौनसारी जैसी सीमान्त भाषाओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा होगी। कार्यक्रम में प्रो वी.रा. जगन्नाथन, प्रो लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही, प्रो उमा भट्ट, डॉ प्रयाग जोशी, प्रो देव सिंह पोखरिया, प्रो जगत सिंह बिष्ट, प्रो चंद्रकला रावत, प्रो जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रो शिद्धेश्वर सिंह, प्रो प्रभा पंत, प्रो प्रीति आर्या, हयात सिंह रावत, डॉ नंद किशोर हटवाल, रमाकांत बेंजवाल, गणेश खुगशाल गणि, मुकेश नौटियाल, डॉ आभा गर्खाल, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ जगदीश पंत, महावीर रवालटा, सुभाष रावत, भजनलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी और विद्वान शामिल होंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुस्तक मेले के उद्घाटन के साथ होगा। इस अवसर पर हल्द्वानी महापौर गजराज बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
31 अक्टूबर को विश्वविद्यालय का बीसवां स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीए के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी और लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर प्रो. पी.डी. पंत, प्रो. एच.पी. शुक्ल और प्रो. जे.के. जोशी की भी उपस्थिति सुनिश्चित है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थान भाग ले रहे हैं और इसमें बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों के आने की संभावना है।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी और पुस्तक मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा किया जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: यूओयू में दो दिवसीय कार्यक्रम में संगोष्ठी और पुस्तक मेला होगा आयोजित
उत्तराखंड: यहाँ साइकिल टक्कर से भड़के पड़ोसी ने बच्ची पर बरसाए थप्पड़, फिर जमकर चले लाठी डंडे
मुख्यमंत्री धामी बिहार जा रहे हैं, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
उत्तराखंड: यहां तैस में आकर लहराया शस्त्र, डीएम किया शस्त्र जब्त, लाइसेंस निलम्बित
मुख्यमंत्री धामी ने इस मेले के लिए 6 मोबाइल टॉयलेट वैन का किया फ्लैग ऑफ
उत्तराखंड: यहाँ सरकारी स्कूल में शिक्षिकाओं की लापरवाही से कक्षा में बंद हुआ मासूम छात्र
उत्तराखंड:(दुखद) यहां भालू से बचने के लिए दौड़ी महिला पहाड़ी से गिरी, मौत
उत्तराखंड: (Job Alert) ग्रामीण डाक सेवक के 348 पदों पर भर्ती
Uttarakhand: ले गया दिलदार, बदनाम हुआ बेचारा गुलदार
देहरादून:(बड़ी खबर) आखिरकार SSP नैनीताल को सरकार ने हटाया, कई IPS और PPS अधिकारियों के तबादले
