Pithoagadh News:उत्तराखंड से दुःखद खबर सामने आ रही है। इन दिनों पंचाचूली गीत से अपनी पहचान बनाने वाले पिथौरागढ़ धापा गांव निवासी कुमाऊंनी लोकगायक गणेश मर्ताेलिया की बहन और नानी की जंगली मशरूम खाने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने दोनों को मुनस्यारी से लेकर हल्द्वानी तक तीन अस्पतालों में भर्ती कराया, लेकिन 250 किलोमीटर लंबा सफर तय करने के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।
इधर हल्द्वानी के कटघरिया स्थित गणेश मर्ताेलिया के आवास पर शोक संतप्त परिजनों से मिलने और अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बताया गया है कि मंगलवार को चित्रशिला घाट में दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हाल ही में उनके गीत पंचाचुली देश ने पूरे उत्तराखंड में धमाल मचाया हुआ है। ऐसे में वर्तमान में एसबीआई में कार्यरत लोकगायक गणेश मर्ताेलिया ने रुंधे गले से बताया कि उनकी नानी और बहन उनके साथ ही रहती थीं। पिता विजय मर्ताेलिया जोहार में हैं। गर्मियों में नानी की तबीयत खराब रहने के चलते वे मई में गांव चली गईं और साथ में बहन को भी भेज दिया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें