रुद्रपुर: महापौर ने जगतपुरा में पैदल भ्रमण कर लिया समस्याओं का जायजा

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

  • चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

रूद्रपुर । महापौर विकास शर्मा ने वार्ड नंबर 39 के जगतपुरा क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने चौपाल लगाकर वार्डवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया। भ्रमण और चौपाल के दौरान सामने आई समस्याआओं के निस्तारण के लिए महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये।

वार्ड में भ्रमण के लिए पहुंचे महापौर विकास शर्मा ने भ्रमण के दौरान जगतपुरा गली नंबर 6 में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के निवास पर लिट्टी चोखा का आनंद लिया। इसके साथ ही उन्होंने पैदल भ्रमण कर बस्तीवासियों की समस्याओं को करीब से जाना। महापौर ने वार्ड के निकट बह रही नदी की सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में चौपाल भी लगायी और लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान वार्डवासियों ने सड़क, नाली, बिजली के ऽंभे, और स्ट्रीट लाइट की समस्याएं उठाई। जिस पर महापौरी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने, नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने, ऽराब या झुके हुए बिजली के ऽंभों की मरम्मत करने, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने और नदी की समुचित सफाई कर वातावरण को स्वच्छ बनाने के निर्देश भी दिये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ पति के नास्तिक होने से पत्नी ने मांगा तलाक

इस दौरान महापौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता है। जिसके लिए नगर निगम दिन रात काम कर रहा है। नगर निगम स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहा है, इसी लिए नगर के सभी नालों नालियों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है। शहर के बीच से होकर निकलने वाली कल्याणी नदी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया है,जिससे आने वाले बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कल्याणी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए भी बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि जनता से जो वायदे उन्होंने किये थे उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से सभी वायदों को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा नगर निगम का उद्देश्य है कि नागरिकों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके। यह सब जनता के सहयोग से ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि लागों की समस्याओं को जानने के लिए वार्डों में इसी तरह संवाद तथा समाधान की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने किए इंस्पेक्टर्स के तबादले

इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, भाजपा नेता राधेश शर्मा, हिमांशु शुक्ला,राजेश जग्गा,निमित शर्मा, विक्की सैनी, शंकर जायसवाल, रीत लाल, नरेश उप्रेती, मनीषा सहित तमाम भाजपाई और वार्डवासी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें