अपनी सिगिंग और राइटर के तौर पर राजस्थान में नाम कमा रहे है रवि सुखचैनपुरा

खबर शेयर करें -

श्रीगंगानगर जिले के छोटे से गांव सुखचैनपुरा के उभरते सिंगर रवि सुखचैनपुरा प्रदेश में अपनी सिंगिंग और राइटर के तौर पर अच्छा नाम कमा रहे है 2018 में इनकी शुरुआत एक राइटर के तौर पर पंजाबी सॉन्ग Brand से हुई। उसके बाद धीरे-धीरे इन्होंने अपना एक सॉन्ग जट दा चादरा रिकॉर्ड करवाया ।जिसका म्यूजिक Singh B ने दिया था जो काफी प्रचलित हुआ और उसके बाद मेहनत करते गए और काफी सोंग्स किए । सिंगर रवि सुखचैनपुरा को बचपन से ही राइटर बनने का शौंक था।

उन्होंने बताया की पहले परिवार वालो ने इतना सपोर्ट नहीं किया लेकिन जैसे जैसे सोंग्स आते गए तो सबको हौंसला होता गया आज यूट्यूब पर इनके सोंग्स काफी चल रहे है, 10 सोंग्स इनके रिलीज हो चुके है, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में इन्होंने कोरोना काल में बनी फ़िल्म योद्धा और मित्र में एक राइटर के तौर पर काम किया और राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर के द्वारा रवि सुखचैनपुरा को बेस्ट राइटर का अवार्ड भी दिया गया, इनका यूट्यूब चैनल 3 Brotherhood Records के नाम से है रवि सुखचैनपुरा के अपकमिंग सॉन्ग की बात की जाए तो 5 सॉन्ग इनके तैयार है जो जल्दी इनके यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments