- मेहरा पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया
Ramnagar News- मेहरा पब्लिक स्कूल, पीरुमदारा (रामनगर) में प्लेग्रुप से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए बुधवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक पंकज सिंह मेहरा, समस्ट टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ तथा अभिभावको ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।समारोह में सभी छात्रों- छात्राओं को उनका वार्षिक रिपोर्ट कार्ड और सर्टिफिकेट दिए गए तथा विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वार किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।
निदेशक पंकज सिंह मेहरा ने बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जिससे छात्रों का बहुआयामी विकास हो और उनमे आत्मविश्वास आए। उन्होंने आगामी सत्र के कार्यक्रम तथा गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया। प्रबंधक कुबेर सिंह मेहरा ने कहा इस समारोह का लक्ष्य छात्रों का उत्साह बढ़ाना और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है।
इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करते हैं, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने में मदद करता है। इस मौके पर निदेशक पंकज सिंह मेहरा, समस्ट टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें